Home Science Class 12th VVI Objective Question: बिहार बोर्ड कक्षा 12th गृह विज्ञान महत्त्वपूर्ण ऑब्जेक्टिव प्रश्न उत्तर।

Home Science Class 12th VVI Objective Question

1. नेट बैंकिंग प्रणाली के अंतर्गत आता है?

(A) यूनाइटेड ट्रस्ट ऑफ इंडिया
(B) भारतीय जीवन बीमा निगम
(C) जनरल इंश्योरेंस ऑफ़ इंडिया
(D) इनमें से सभी

ANS-D

Home Science Class 12th VVI Objective Question
Home Science Class 12th VVI Objective Question

2. बच्चों में विटामिन A की कमी से कौन सा रोग होता है?

(A) रतौंधी
(B) बेरी बेरी
(C) पोलियो
(D) अतिसार

ANS-A

3. निम्न में से कौन एक आई एस आई मार्क उत्पादन है?

(A) गैस चूल्हा
(B) जॉन
(C) सोना
(D) मक्खन

ANS-A

4. ब्याज एवं लाभांश पारिवारिक आय का कौन सा प्रकार है?

(A) मानसिक आय
(B) प्रत्यक्ष वास्तविक आय
(C) अप्रत्यक्ष वास्तविका आय
(D) मौद्रिक आय

ANS-C

5. रोग निरोधी क्षमता कितने प्रकार के होते हैं?

(A) 2
(B) 3
(C) 4
(D) 6

ANS-A

6. निम्न में से किस बर्तन में खाद्य पदार्थों को अधिक समय तक रखने पर विसकता ज्यादा उत्पन्न हो जाती है?

(A) स्टील
(B) तांबा
(C) शीशा
(D) लोहा

ANS-B

7. आहारीया मिलावट का अर्थ है?

(A) खाद पदार्थ की गुणवत्ता का स्तर निम्न होगा
(B) खाद्य पदार्थ का विषैला होना
(C) खाद पदार्थ का प्रदूषित होना
(D) इनमें से कोई नहीं

ANS-A

8. मानव शरीर का सबसे बड़ी ग्रंथि निम्न में से कौन है?

(A) यकृत
(B) थायराइड
(C) वृषण
(D) अंडाशय

ANS-A

9. शुद्ध जल होता है?

(A) रंगहीन
(B) स्वादहीन
(C) गंदहीन
(D) इनमें से सभी

ANS-D

10. शिशु के लिए किस प्रकार के वस्त्रों का चयन करना उचित होता है?

(A) कीमती एवं टिकाऊ
(B) आकर्षण एवं कम महंगे
(C) टिकाऊ एवं रेशमी
(D) नायलॉन एवं रेशमी

ANS-B

11. किस विटामिन की कमी से बच्चों में आगे की अस्थितियां मुड़ जाती है?

(A) विटामिन A
(B) विटामिन B
(C) विटामिन C
(D) विटामिन D

ANS-B

12. निम्न में से कौन जीवन बीमा निगम का लाभ है?

(A) जोखिम कवरेज
(B) ऋण सुविधा
(C) कर लाभ
(D) इनमें से सभी

ANS-D

13. बच्चों को सुयोग बनाने के लिए क्या आवश्यक है?

(A) उचित भोजन
(B) अच्छे वस्त्र
(C) अच्छा घर
(D) उचित निर्दोशन

ANS-D

14. निम्नलिखित में से कौन सा प्राकृतिक रेशा है?

(A) सिल्क
(B) नायलॉन
(C) पॉलिस्टर
(D) इनमें से कोई नहीं

ANS-A

15. मानव की मूल आवश्यकता नहीं है?

(A) मनोरंजन
(B) भोजन
(C) कपड़ा
(D) आवास

ANS-A

16. निम्नलिखित में से किसने विटामिन C प्रचुर मात्रा में पाया जाता है?

(A) नींबू
(B) लौकी
(C) आलू
(D) बैगन

ANS-A

17. एड्स कैसे फैलता है?

(A) हाथ मिलाने से
(B) साथ साथ खेलने से
(C) संक्रमित सुई से
(D) जालौर भोजन से

ANS-C

18. स्वच्छ भारत अभियान का क्या लाभ है?

(A) स्वच्छता सुविधाओं को बढ़ावा
(B) सफाई के प्रति लोगों में जागरूकता
(C) ग्रामीण क्षेत्रों में जीवन स्तर में सुधार
(D) इनमें से सभी

ANS-D

19. धन तथा संपत्ति को माना जाता है?

(A) भौतिक साधन
(B) आवश्यक साधन
(C) हानिकारक साधन
(D) मानवीय साधन

ANS-A

20. अंडे और शुक्राणु के संयोजन की प्रक्रिया को कहते हैं?

(A) निषेचन
(B) प्रसव
(C) भूर्ण
(D) इनमें से सभी

ANS-A

21. बच्चों में असमर्थता हो सकती है?

(A) जन्म के पूर्व से
(B) जन्म के समय से
(C) जन्म के बाद से
(D) इनमें से सभी

ANS-D

22. निम्न में से कौन सा गर्भावस्था परीक्षण है?

(A) मूत्र की जांच
(B) रक्त की जांच
(C) वजन की जांच
(D) इनमें से सभी

ANS-A

23. वनस्पति दाग धब्बे को किस माध्यम द्वारा हटाया जाता है?

(A) अमोनिया
(B) वाशिंग सोडा
(C) बोरेक्स
(D) इनमें से कोई नहीं

ANS-B

24. कार्बोहाइड्रेट का सबसे सरल रूप होता है?

(A) गुलकोज
(B) गैलेक्टोज
(C) प्रैक्टोज
(D) इनमें से कोई नहीं

ANS-D

25. विटामिन सी की कमी से कौन सी बीमारी होती है?

(A) स्कर्वी
(B) एनीमिया
(C) रतौंधी
(D) बेरी बेरी

ANS-A

26. क्षय रोग से बचने के लिए कौन सा टीका लगाया जाता है?

(A) डीपीडी
(B) एम एम आर
(C) बीसीजी
(D) हेपेटाइटिस बी

ANS-C

27. मां का पहला दूध क्या कहलाता है?

(A) कोलोस्ट्रम
(B) प्रोटीन
(C) विटामिन
(D) कैल्शियम

ANS-A

28. आयोडीन की कमी से कौन सा रोग होता है?

(A) घेंघा रोग
(B) मधुमेह
(C) बौनापन
(D) रिकेटस

ANS-A

29. जल प्रदूषण के कारणों के लिए मुख्य रूप से निम्नलिखित में से कौन जिम्मेदार है?

(A) वन रोपण
(B) कागज कारखाना
(C) तेल रिफाइनरी
(D) B और C दोनों

ANS-D

30. निम्न में से कौन सा कीड़ा कपड़ों को नुकसान पहुंचाता है?

(A) तिलचट्टा
(B) खटमल
(C) सिल्वफ्रिश
(D) मक्खियां

ANS-A

31. निम्न में से कौन द्वितीयक रंग है?

(A) लाल
(B) हरा
(C) नीला
(D) पीला

ANS-B

32. विनियोग के साधन क्या है?

(A) बैंक
(B) डाकघर
(C) बाजार
(D) A और B दोनों

ANS-D

33. निम्न में से कौन कुपोषण कारण कारण है?

(A) निर्धनता
(B) पौष्टिक भोजन की कमी
(C) अज्ञानता
(D) इनमें से सभी

ANS-B

34. कृषि संबंधी उत्पादन ओ के लिए भारत सरकार द्वारा मानक चिन्ह कौन है?

(A) एगमार्क
(B) हॉल मार्क
(C) आई एस आई
(D) इनमें से सभी

ANS-A

35. सूर्य की रोशनी से कौन सा विटामिन मिलता है?

(A) विटामिन A
(B) विटामिन B
(C) विटामिन C
(D) विटामिन D

ANS-D

36. प्लास्टिक द्वारा मुख्यता किस प्रकार का प्रदूषण होता है?

(A) भूमि
(B) ध्वनि
(C) वायु
(D) जल

ANS-A

37. निम्न में कौन प्राथमिक रंग है?

(A) लाल
(B) हरा
(C) बैगनी
(D) नारंगी

ANS-A

38. निम्न में से प्रकार के भोजन में जीवाणुओं की वृद्धि प्रगति से होती है?

(A) प्रोटीन युक्त भोजन
(B) वसा युक्त भोजन
(C) खनिज लवण युक्त भोजन
(D) विटामिन युक्त भोजन

ANS-A

39. निम्न में से कौन सी बीमारी दूषित भोजन पदार्थ को खाने से होता है?

(A) अतिसार
(B) हैजा
(C) पेचिश
(D) इनमें से सभी

ANS-D

40. निम्नलिखित में से कौन सा अतिरिक्त सजावट का एक क्षेत्र है?

(A) बगीचे की सजा
(B) छत की सजा
(C) आसपास की सजा
(D) कमरे की सजा

ANS-D

41. लाल और पीले रंग के संजोग से कौन सा रंग बनता है?

(A) नारंगी
(B) बैगनी
(C) हरा
(D) कत्थाई

ANS-A

यहाँ भी पढ़ें:- Biology Class 12th VVI Objective Question: बिहार बोर्ड कक्षा 12वीं जीव विज्ञान महत्त्वपूर्ण ऑब्जेक्टिव प्रश्न उतर।।

Leave a Comment

यहाँ से जानें पूरी खबर