Hindi Class 12th VVI Objective Question: बिहार बोर्ड कक्षा 12th हिंदी महत्त्वपूर्ण ऑब्जेक्टिव प्रश्न उत्तर।

Hindi Class 12th VVI Objective Question

1. बातचीत शीर्षक निबंध के निबंधकार है।

(A) जयप्रकाश नारायण
(B) मोहन राकेश
(C) नामवर सिंह
(D) बालकृष्ण भट्ट

ANS-D

Hindi Class 12th VVI Objective Question
Hindi Class 12th VVI Objective Question

2. बातचीत के माध्यम से बालकृष्ण भट्ट क्या बताना चाहते हैं।

(A) बातचीत की शैली
(B) भाषण की शैली
(C) संवाद की शैली
(D) इनमें से कोई नहीं

ANS-A

3. भट्ट जी को किसने अंग्रेजी साहित्य के एडिशन और स्टील की श्रेणी में रखा है।

(A) हजारी प्रसाद द्विवेदी
(B) डॉ नगेंद्र
(C) रामचंद्र शुल्क
(D) रामविलास शर्मा

ANS-C

4. बालकृष्ण भट्ट का निवास स्थान कौन सा है।

(A) लखनऊ, उत्तर प्रदेश
(B) इलाहाबाद, उत्तर प्रदेश
(C) मथुरा, उत्तर प्रदेश
(D) वाराणसी, उत्तर प्रदेश

ANS-B

5. बालकृष्ण भट्ट ने किस पत्रिका का संपादन किया।

(A) आर्यावर्त
(B) हुंकार
(C) हिनदी प्रदीप
(D) पंजाब केसरी

ANS-C

6. बालकृष्ण भट्ट ने हिंदी प्रदीप नामक मासिक पत्रिका निकालना कब प्रारंभ किया।

(A) 1877
(B) 1888
(C) 1890
(D) 1894

ANS-A

7. कौन सी रचना बालकृष्ण भट्ट द्वारा रचित नहीं है।

(A) पदमावती
(B) वेनी संहार
(C) मेघदूतम
(D) मेघनाथ वध

ANS-C

8. कौन सा उपन्यास बालकृष्ण भट्ट द्वारा रचित है।

(A) मैला आंचल
(B) गोदान
(C) सौ अनाज एक सुनाज
(D) अंतराल

ANS-C

9. नाटक के प्रारंभ में होने वाले मंगल पाठ को क्या कहा जाता है।

(A) भजन
(B) नांदी पाठ
(C) मंगलाचरण
(D) आरती

ANS-B

10. रॉबिंसन क्रूसो को कब तक मनुष्य का मुख्य देखने को नहीं मिला।

(A) 10 वर्ष तक
(B) 12 वर्ष तक
(C) 16 वर्ष तक
(D) 18 वर्ष तक

ANS-C

11. बोलने से ही मनुष्य के रूप का साक्षात्कार होता है। यह किसने कहा।

(A) एडिशन
(B) बेन जॉनसन
(C) स्पेंसर
(D) मिल्टन

ANS-B

12. असल बातचीत सिर्फ दो व्यक्तियों में ही हो सकती है। यह किसका मत है।

(A) एडिशन
(B) बेन जॉनसन
(C) मिल्टन
(D) स्पेंसर

ANS-A

13. एडिशन के अनुसार असल बातचीत कितने लोगों के बीच हो सकती है।

(A) दो
(B) तीन
(C) चार
(D) पांच

ANS-A

14. बातचीत से मन किस प्रकार का हो जाता है।

(A) क्रोध पूर्ण
(B) भारी और भोझिल
(C) हल्का और स्वच्छ
(D) इनमें से कोई नहीं

ANS-C

15. किसके ना होने से सृष्टि गूंगी प्रतीत होती है।

(A) श्रवण शक्ति
(B) वाक शक्ति
(C) दिव्य शक्ति
(D) स्मरण शक्ति

ANS-B

16. आर्ट ऑफ कन्वेंशन कहां के लोग में सर्वाधिक प्रचलित है।

(A) अफ्रीका के
(B) भारत के
(C) यूरोप के
(D) कनाडा के

ANS-C

17. बालकृष्ण किस काल के रचनाकार हैं।

(A) आदिकाल
(B) भक्ति काल
(C) रीतिकाल
(D) आधुनिक काल

ANS-D

18. चंद्रधर शर्मा गुलेरी किस शती के प्रमुख लेखक थे।

(A) 15वी सती
(B) 16वी सती
(C) 19वी सती
(D) 20वी सती

ANS-D

19. निम्न में से कौन सी रचना गुलेरी जी की नहीं है।

(A) मुखमय जीवन
(B) बुध का कांटा
(C) उसने कहा था
(D) हारे को हरिनाम

ANS-D

20. सिख राइफल्स के जमादार लहंगा सिंह का नमबर क्या था।

(A) 77
(B) 105
(C) 1805
(D) 72

ANS-A

21. कीरत सिंह कौन था।

(A) लहना सिंह का चाचा
(B) लहना सिंह का भतीजा
(C) लहना सिंह का भाई
(D) लहना सिंह का मित्र

ANS-B

22. बचपन में लहना सिंह लड़की से बार-बार कौन सा प्रश्न करता था।

(A) तेरा नाम क्या है
(B) तू कहां रहती है
(C) तेरी कुड़माई हो गई
(D) तेरी सादी हो गई

ANS-C

23. सूबेदारनी ने अपने पति एवं पुत्र की रक्षा के लिए किसे कहा।

(A) बजीरा सिंह को
(B) लहना सिंह को
(C) कीरत सिंह को
(D) इनमें से कोई नहीं

ANS-B

24. भारतीय सिपाहियों का किसके साथ संघर्ष हुआ था।

(A) फ्रासिसियो के साथ
(B) तुर्कों के साथ
(C) अंग्रेजों के साथ
(D) जर्मनी के साथ

ANS-D

25. बिना फेरे घोड़ा बिगड़ता है और बिना लड़े सिपाही यह पंक्ति किस कहानी में है।

(A) रोज
(B) ओ सदानीरा
(C) एक लेख और एक पत्र
(D) उसने कहा था

ANS-D

26. किस अस्पताल में दिनकर का निधन हुआ था।

(A) अपोलो अस्पताल
(B) श्री राम नर्सिंग होम
(C) पीएमसीएच पटना
(D) वेलिंगडन नर्सिंग होम

ANS-D

27. जयप्रकाश नारायण ने पिता जी का क्या नाम था।

(A) दीनदयाल
(B) हरसू दयाल
(C) रामदयाल
(D) सर्वेशदयाल

ANS-B

28. जयप्रकाश नारायण रचित पाठ का नाम क्या है।

(A) उसने कहा था
(B) जूठन
(C) संपूर्ण क्रांति
(D) शिक्षा

ANS-C

29. संपूर्ण क्रांति क्या है।

(A) निबंध
(B) भाषण
(C) कहानी
(D) इनमें से कोई नहीं

ANS-B

30. संपूर्ण क्रांति किसकी रचना है।

(A) राम मनोहर लोहिया
(B) डॉक्टर अंबेडकर
(C) कर्पूरी ठाकुर
(D) जयप्रकाश नारायण

ANS-D

31. संपूर्ण क्रांति पाठ में दिया गया भाषण किसका है।

(A) जयप्रकाश नारायण का
(B) रामधारी सिंह दिनकर का
(C) भगत सिंह का
(D) इनमें किसी का नहीं

ANS-A

32. जयप्रकाश नारायण का जन्म कहां हुआ था।

(A) राघोपुर दियारा
(B) सिताब दियारा
(C) बलिया
(D) छपरा

ANS-B

33. 1974 में छात्र आंदोलन का नेतृत्व किसने दिया।

(A) जॉर्ज फर्नांडिस
(B) देवीलाल
(C) कर्पूरी ठाकुर
(D) जयप्रकाश नारायण

ANS-D

34. संपूर्ण क्रांति की शुरुआत कब हुई थी।

(A) 1974 में
(B) 1975 में
(C) 1976 में
(D) 1977 में

ANS-A

35. जयप्रकाश नारायण को समाज सेवा के लिए किस पुरस्कार से सम्मानित किया गया।

(A) अर्जुन पुरस्कार
(B) नोबल पुरस्कार
(C) मैग्सेसे सामान
(D) गांधी सामान

ANS-C

36. बातचीत शीर्षक निबंध के अनुसार जो कुछ मवाद या धूआ जमा रहता है वह भाप बनकर निकल पड़ता है कैसे।

(A) बहस करके
(B) झगड़ा करके
(C) बातचीत के जरिए
(D) हंसने से

ANS-C

37. जैसा काम वैसा परिणाम किस लेखक द्वारा रचित प्रसन्न है।

(A) रामधनी सिंह दिनकर
(B) जयप्रकाश नारायण
(C) बालकृष्ण भट्ट
(D) मोहन राकेश

ANS-C

38. बालकृष्ण भट्ट के पिता का क्या नाम था।

(A) देनी प्रसाद भट्ट
(B) बेनी प्रसाद भट्ट
(C) टेनी प्रसाद भट्ट
(D) सैनी प्रसाद भट्ट

ANS-B

39. दमयंती स्वयंवर किस लेखक की रचना है।

(A) चंद्रधर शर्मा गुलेरी
(B) मलयज
(C) बालकृष्ण भट्ट
(D) भगत सिंह

ANS-C

40. बालकृष्ण भट्ट की रचना बातचीत क्या है।

(A) एकांकी
(B) कहानी
(C) यात्रा संस्मरण
(D) ललित निबंध

ANS-D

41. बालकृष्ण भट्ट किस युग के निबंधकार थे।

(A) प्रसाद युग
(B) भारतेंदु युग
(C) द्विवेदी युग
(D) स्वातंत्र्योत्तर युग

ANS-B

42. मनुष्य की बातचीत का उत्तम तरीका क्या है।

(A) विद्वातापूर्ण बात करना
(B) तर्कपूर्ण बात करना
(C) भीड़ से बात करना
(D) अवाक होकर अपने से बातचीत करना

ANS-D

43. संवाद में सबसे महत्वपूर्ण क्या है।

(A) तर्क
(B) जिज्ञासा
(C) आत्मीयता
(D) प्रवाहपूर्ण भाषा

ANS-C

44. बालकृष्ण भट्ट का जन्म हुआ था।

(A) 23 जून 1884 को
(B) 23 जून 1844 को
(C) 20 जुलाई 1902को
(D) 18 दिसंबर 1834 को

ANS-B

45. संयोगिता स्वयंवर रचना है।

(A) बालकृष्ण भट्ट की
(B) प्रताप नारायण मिश्र की
(C) श्रीनिवास दास की
(D) मैथिलीशरण गुप्त की

ANS-C

46. कौन सी रचना बालकृष्ण भट्ट की नहीं है।

(A) नूतन ब्रह्मचारी
(B) सौ आनाज एक सुनाज
(C) सद् भाव का अभाव
(D) परीक्षा गुरु

ANS-D

47. कौन सी रचना बालकृष्ण भट्ट की है।

(A) रेल का विकट खेल
(B) कछुआ धरम
(C) रेणुका
(D) प्राच्य विद्या

ANS-A

48. बालकृष्ण भट्ट ने कौन सा मासिक पत्र निकाला था।

(A) प्रताप
(B) कर्मवीर
(C) हिनदी प्रदीप
(D) ज्योत्स्ना

ANS-C

49. बातचीत किस विद्या की रचना है।

(A) आलोचना
(B) गीत
(C) शोध
(D) निबंध

ANS-D

50. राबिंसन क्रूषो ने 16 वर्षों के उपरांत किसके मुख से एक बात सुनी।

(A) फ्राइडे के
(B) संडे के
(C) एडिशन के
(D) स्टील के

ANS-A

यहाँ भी पढ़ें:- Bihar Board Class 12th Objective Question : बिहार बोर्ड इंटर परीक्षा 2024 में पूछे जाने वाला महत्वपूर्ण प्रश्न उतर।।

Hindi Class 12th VVI Objective Question

Leave a Comment

यहाँ से जानें पूरी खबर