Biology Class 12th VVI Objective Question: बिहार बोर्ड कक्षा 12वीं जीव विज्ञान महत्त्वपूर्ण ऑब्जेक्टिव प्रश्न उतर।।

Biology Class 12th VVI Objective Question

1. एक्शन करण क्रॉस का फिनोटीपिक अनुपात क्या है

(A) 1:2:1
(B) 3:1
(C) 9:3:3:1
(D) इनमें से कोई नहीं

ANS-B

Biology Class 12th VVI Objective Question
Biology Class 12th VVI Objective Question

2. गैंडा अभ्यारनय किस राज्य में अवस्थित है?

(A) असम
(B) पश्चिम बंगाल
(C) उत्तर प्रदेश
(D) बिहार

ANS-B

3. डी एन ए से mRNA बनाने की क्रिया को क्या कहते हैं?

(A) ट्रांसक्रिप्शन
(B) रिफिलकेसन
(C) ट्रांसलेशन
(D) इनमें से कोई नहीं

ANS-A

4. WHO के द्वारा ध्वनि प्रदूषण का कौन सा मानक सही है?

(A) 20-30 डेसीबल
(B) 45 डेसीबल
(C) 75 डेसिबल
(D) 90 डेसिबल

ANS-B

5. मलेरिया रोग उत्पन्न होता है?

(A) नर क्यूलेक्स
(B) मादा एनोफेलिज
(C) मादा एडीज
(D) नर एनोफेलिज

ANS-B

6. किस गैर फली पौधे के जड़ पीड़ में जैविक खाद मौजूद है?

(A) एजोटोबेक्टर
(B) क्लौरी ट्रडियम
(C) फ्रांकिया
(D) इनमें से कोई नहीं

ANS-C

7. दूध से दही बनाने में किस जीवाणु का उपयोग होता है?

(A) क्लासी ट्रडियम
(B) लैक्टोबैसिलस
(C) A तथा B दोनों
(D) स्ट्रेप्टोकोकस

ANS-B

8. अर्जित गुणों की वंशागति का सिद्धांत किनके द्वारा किया गया?

(A) डार्विन
(B) लैमार्क
(C) डे वरीज
(D) हैकल

ANS-B

9. बिजचोल खाया जाता है?

(A) शरीफा का
(B) सेब का
(C) नारंगी का
(D) इनमें से सभी

ANS-A

10. उभयलींगी प्राणी है?

(A) मुर्गी
(B) सांप
(C) (A) और (B) दोनों
(D) केचुआ

ANS-D

11. अम्लीय वर्षा के कारक हैं?

(A) CO तथा CO2
(B) NO2 तथा SO2
(C) CO2 तथा NO2
(D) N2 तथा NO3

ANS-B

12. क्राई जीन बॉल क्रीमी से किस फसल को बचाता है?

(A) कपास
(B) आम
(C) चाय
(D) गेहूं

ANS-A

13. सुक्ष्म प्रजनन में कराया जाता है?

(A) अलैंगिक प्रजनन
(B) समान आनुवंशिक गुणों वाले पौधे
(C) लैंगिक प्रजनन
(D) (A) और (B) दोनों

ANS-D

14. कैंसर किस कारण से होता है?

(A) जीवाणु द्वारा
(B) आंकोजिनस के द्वारा
(C) (A) और (B) दोनों
(D) इनमें से कोई नहीं

ANS-B

15. कल्याण सोना किसका किस्म है?

(A) गेहूं की प्रोननत किस्म
(B) सोना
(C) (A) और (B) दोनों
(D) इनमें से कोई नहीं

ANS-A

16. मुकुलन द्वारा जनन किस में होता है?

(A) यीस्ट
(B) पैरामीशियम
(C) पेनिसिलियम
(D) इनमें से सभी

ANS-A

17. किस फल में बीजचोल खाया जाता है?

(A) जायफल
(B) लीची
(C) शरीफा
(D) इनमें से सभी

ANS-B

18. शहद का निर्माण कौन करती है?

(A) नर मधुमक्खी
(B) रानी मधुमक्खी
(C) कार्यकर्ता मधुमक्खी
(D) (A) और (B) दोनों

ANS-C

19. निम्नांकित में कौन सी बीमारी मुर्गियों में होती है?

(A) स्माट
(B) हैजा
(C) (A) और (B) दोनों
(D) रानीखेत

ANS-D

20. इडली एवं डोसा का आटा किस सूक्ष्म जीव के प्रयोग से बनाया जाता है?

(A) जीवाणु
(B) लैक्टोबैसिलस
(C) विषाणु
(D) यीस्ट

ANS-D

21. शुक्राणु जनन का नियंत्रण किसके द्वारा होता है?

(A) एस्ट्रोजेन
(B) L.H.
(C) एंड्रोजेन
(D) इनमें से कोई नहीं

ANS-B

22. जब संतति की उत्पत्ति एकल जनक द्वारा होती है तब यह क्या कहलाता है?

(A) लैंगिक जनन
(B) अलैंगिक जनन
(C) (A) और (B) दोनों
(D) आंतरिक निषेचन

ANS-B

23. वीर्य को किसमें हिमीकृत किया जाता है?

(A) तरल नाइट्रोजन में
(B) रेफ्रिजरेटर में
(C) बर्फ में
(D) इनमें से सभी

ANS-B

24. निम्न में से कौन दीवगुनीत संरचना है?

(A) अंडाणु
(B) भ्रूणपोष
(C) युगमनज
(D) इनमें से सभी

ANS-D

25. ओंकोजिन इनमें से किसके लिए उत्तरदाई है?

(A) कैंसर
(B) एड्स
(C) क्षय रोग
(D) पोलियो

ANS-A

26. इनमें से कौन पौधा जलोद भीद है?

(A) सिंघाड़ा
(B) नागफनी
(C) शीशम
(D) एकेसिया

ANS-A

27. शरीर के बाहर होने वाले निषेचन को क्या कहते हैं?

(A) इन विट्रो
(B) इन विवो
(C) दोनों
(D) इनमें से कोई नहीं

ANS-A

28. विश्व पर्यावरण दिवस किस तिथि को मनाया जाता है?

(A) 5th जून
(B) 20th दिसंबर
(C) 15th मार्च
(D) 7th जुलाई

ANS-A

29. स्ट्रोली कोशिकाएं पाई जाती है?

(A) वृषण
(B) गर्भाशय
(C) अंडाशय
(D) यकृत

ANS-A

30. ओपेरॉन मॉडल क्या प्रदर्शित करता है?

(A) जिन का सिंथेसिस
(B) जिन का एक्सप्रेशन
(C) जिन का रेगुलेशन
(D) जीन का फंक्शन

ANS-C

31. निम्नलिखित में से कौन जंतु उभयलिंग नहीं है?

(A) फीता कृमि
(B) केंचुआ
(C) घरेलू मक्खी
(D) जोक

ANS-C

32. इनमें से कौन सा नाइट्रोजीनस बेस डी एन ए में नहीं होता है?

(A) थाईमिन
(B) युवरासील
(C) गुआनिन
(D) साइटोसिन

ANS-B

33. रेड डाटा बुक में सम्मिलित है?

(A) विलुप्त हो रहे पौधे की सूची
(B) दुर्लभ पौधे की सूची
(C) आपत्ती ग्रस्त प्राणियों की सूची
(D) इनमें से सभी

ANS-D

34. पुष्पासन खाया जाता है?

(A) शरीफा का
(B) सेब का
(C) नारंगी का
(D) इनमें से सभी

ANS-B

35. डी एन ए इनमें से किस का अनुवांशिक पदार्थ है?

(A) टी एम टी
(B) बैक्टीरियोफेज
(C) दोनों का
(D) किसी का नहीं

ANS-B

36. जनसंख्या अधिक होने से क्या होता है?

(A) आय में कमी
(B) जमीन में कमी
(C) खनिज पदार्थ की कमी
(D) इनमें से सभी

ANS-D

37. एक्रोसोम इनमें से किसका संभाग है?

(A) मानव शुक्राणु के सिर का
(B) मानव शुक्राणु के मध्य भाग का
(C) प्रारंभिक डिंबानूजनकोशिका का
(D) ब्लास्टोसिस्ट का

ANS-A

38. इनमें से कौन जीवाणु जनित रोग है?

(A) कुष्ठ रोग
(B) क्षय रोग
(C) हैजा
(D) इनमें से सभी

ANS-D

39. मनुष्य (पुरुष) में गुणसूत्र की संख्या है?

(A) 44+XX
(B) 44+XY
(C) 46+XY
(D) 46+XX

ANS-B

40. एसिटेबुलेरिया निम्न में से क्या है?

(A) जीवाणु
(B) शैवाल
(C) प्रोटोजोआ
(D) एकल कोशिका प्रोटीन

ANS-B

41. अनूनमिल्य परागण वाले पौधे में निश्चित रूप से होता है?

(A) स्व-परागण
(B) पर- परागण
(C) दोनों
(D) इनमें से कोई नहीं

ANS-A

42. पारिस्थितिक तंत्र के आहार श्रृंखला में ऊर्जा का प्रवाह होता है?

(A) एक दीशीय
(B) दीवदीशिय
(C) बहुदीशिय
(D) इनमें से कोई नहीं

ANS-A

43. इनमें से कौन सा रक्त समूह सर्व भौमिक रक्तदाता है?

(A) B
(B) A
(C) AB
(D) O

ANS-D

यहाँ भी पढ़ें:- English Class 12th Vvi Objective Question: बिहार बोर्ड क्लास 12th इंग्लिश महत्त्वपूर्ण ऑब्जेक्टिव प्रश्न उतर।।।

Leave a Comment

यहाँ से जानें पूरी खबर