Bihara Board Science Objective : बिहार बोर्ड परीक्षा विज्ञान से पूछे जाने वाला प्रश्न और उत्तर 2024।।

(1) निम्नलिखित में से कौन सा संवहन उत्तक है?

(A) जाइलम ‌
(B) फ्लोएम
(C) एपिडर्मिस
(D) (A) एवं (B) दोनों

(2) प्रोटोजोआ उत्सर्जित पदार्थों का निष्कासन कैसे करता है?

(A) परासरण द्वारा
(B) अवशोषण द्वारा
(C) विसरण द्वारा
(D) निष्कासन द्वारा

Bihara Board Science Objective
Bihara Board Science Objective

(3) मनुष्य के शरीर की सबसे बड़ी ग्रंथि है?

(A) अग्नाशय
(B) अंडाशय
(C) एडिनल
(D) यकृत

(4) शरीर का संतुलन बनाए रखता है ?

(A) सेरोबेलम
(B) क्रेनियम
(C) मस्तिष्क स्टेम
(D) सेरीब्रम

(5) किशोरावस्था में होने वाले शारीरिक परिवर्तन का कारण है?

(A) टेस्टोस्टेरोन
(B) एस्ट्रोजन
(C) थायरोक्सिन
(D) (A) और (B) दोनों

(6) मानव हृदय में कितने कोष्ठ होते है ?

(A) तीन
(B) चार
(C) आठ
(D) दो

(7) रक्त क्या है?

(A) उतक
(B) पदार्थ
(C) कोशिका
(D) इनमें से कोई नहीं

(8) ‘जीन ‘शब्द किसने प्रस्तुत किया?

(A) मेंडल
(B) डार्विन
(C) जोहै‌नसन
(D) लैंमार्क

(9) तैलीय कागज होता है?

(A) पारदर्शक
(B) अपारदर्शक
(C) पारभाषक
(D) इनमें से कोई नहीं

(10) लेंस द्वारा उत्पन्न आवर्धन की S.I इकाई क्या है?

(A)मी
(B)मीमी
(C) सेमी
(D) मात्रक विहीन

(11) प्रकाश की चाल विभिन्न माध्यमों में?

(A) समान होती है
(B) भिन्न-भिन्न होती है
(C) (A) और (C) दोनों
(D) इनमें से कोई नहीं

(12) वायु में प्रकाश की चाल निर्वात की अपेक्षा होती है?

(A) कम
(B) ज्यादा
(C) समान
(D) इनमें से कोई नहीं

(13) लेंस में मुख्य फोकस की संख्या होती है?
(A) 1
(B) 2
(C) 3
(D) 4

(14) विद्युत का अच्छा चालक है ?

(A) लकड़ी
(B) प्लास्टिक
(C) कार्बन
(D) चांदी

(15) शुष्क सेल में ऋण इलेक्ट्रोड बना होता है?

(A) तांबा का
(B) कार्बन का
(C) जस्ता का
(D) इनमें से कोई नहीं

बिहार बोर्ड latest update exam 2023

(16) 1 जूल का मान होता है?

(A) 0.24 कैलोरी
(B) 4.18 कैलोरी
(C) 0.42 कैलोरी
(D) 2.4 कैलोरी

(17) बुझा हुआ चुना है?

(A) ca(OH)2
(B) Cao
(C) CaCO3
(D) Ca

(18) निम्न में से कौन भस्म नहीं है?

(A) Cao
(B) Nacl
(C) NaoH
(D) Na2Co3

(19) जस्ता का अयस्क है?

(A) सीनाबार
(B) जींक ब्लेड
(C) बॉक्साइट
(D) सोडियम क्लोराइड

(20) सिलिकॉन है एक ?

(A) धातु
(B) अधातु
(C) उपधातु
(D) इनमें से कोई नहीं

(21) अल्कोहल में कौन सा तत्व उपस्थित नहीं है?

(A) कार्बन
(B) हाइड्रोजन
(C) ऑक्सीजन
(D) नाइट्रोजन

(22) मेथानोईक अम्ल का सामान्य नाम है ?

(A) फार्मिक अम्ल
(B) एसीटीक अम्ल
(C) टारटारिक अम्ल
(D) लैक्टिक अम्ल

(23) स्वपोषी पोषण के लिए आवश्यक है?

(A) क्लोरोफिल
(B) कार्बन डाइऑक्साइड तथा जल
(C) सूर्य का प्रकाश
(D) इनमें से कोई नहीं

(24) मैग्नीशियम पाया जाता है?

(A) क्लोरोफिल में
(B) लाल रक्त कण में
(C) सूर्य के प्रकाश में
(D) श्वेत रक्त कण में

(25) निम्नांकित में कौन पादप हार्मोन नहीं है?

(A) एथिलीन
(B) साइटोकाइनीन
(C) आक्सीना
(D) ऑक्सीटोसिन

(26) फूल में नर प्रजनन अंग है?

(A) पुंकेसर
(B) अंडाशय
(C) ऑक्सीजन
(D) वर्तिका

(27) निम्नलिखित में किसमें दिव्यखंडन नहीं होता है।

(A) अमीबा में
(B) यस्ट में
(C) पैरामीशियम में
(D) यूग्लीना में

(28) पारिस्थितिकी तंत्र में ऊर्जा का स्रोत है?

(A) वायु
(B) सूर्य प्रकाश
(C) वर्षा जल
(D) मिट्टी

(29) हरे पौधे कहलाते हैं?

(A) उत्पादक
(B) उपभोक्ता
(C) अपघटक
(D) इनमें से कोई नहीं

(30) नर युमक में गुणसूत्र की संख्या होती है?

(A) 22
(B) 23
(C) 24
(D) 11

(31) ओजोन परत पाई जाती है?

(A) स्ट्रेटोस्फीयर में
(B) एक्सोसफेयर में
(C) आइनोस्फीयर में
(D) ट्रोपास्फेयर में

बिहार बोर्ड VVI ऑब्जेक्टिव 2023

(32) दाढ़ी बनाने के लिए कौन सा दर्पण प्रयुक्त होता है?

(A) उत्तल दर्पण
(B) समतल दर्पण
(C) अवतल दर्पण
(D) इनमें से कोई नहीं

(33) श्वेत प्रकाश वर्णक‌्म में किस रंग की किरण का विचलन अधिक होता है?

(A) लाल
(B) हरा
(C) पीला
(D) बैगनी

(34) समतल दर्पण की फोकस दूरी होती है?

(A) अनंत
(B) शुन्य
(C)100cm
(D)50cm

(35) तारे के टिमटिमाते का कारण है?

(A) वायुमंडलीय परावर्तन
(B) वायुमंडलीय अपवर्तन
(C) कुल परिवर्तन
(D) कुल अपवर्तन

(36) मानव नेत्र के लिए दृष्टि का स्थायित्व होता है?

(A) 1/10 sec
(B) 1/16 sec
(C)1/6 sec
(D)1/18 sec

(37) उत्तल दर्पण से बना काल्पनिक प्रतिबिंब होता है?

(A) सीधा एवं हासित
(B) उल्टा एवं आवधिंक
(C) सीधा एवं आवधिंक
(D) इनमें से कोई नहीं

(38) सोना का परमाणु संख्या है?

(A) 29
(B) 89
(C) 79
(D) 39

(39) डीजल का उपयोग होता है?

(A) भारी वाहनों में
(B) विद्युत उत्पादन में
(C) रेलवे इंजनों में
(D) इन सभी में

(40) सौर सेल सौर ऊर्जा को रूपांतरित करते हैं?

(A) प्रकाश ऊर्जा में
(B) गतिज ऊर्जा में
(C) ताप ऊर्जा में
(D) विद्युत ऊर्जा में

यहाँ भी पढ़ें:- Bihar Board Sanskrit Short And long vvi objective subjective Question Answer : बिहार बोर्ड परीक्षा में पूछे जाने वाला महत्वपूर्ण प्रश्न।।

Leave a Comment

यहाँ से जानें पूरी खबर