Bihar Board Class 12th Objective Question : बिहार बोर्ड इंटर परीक्षा 2024 में पूछे जाने वाला महत्वपूर्ण प्रश्न उतर।।

Bihar Board Class 12th Objective Question

1. ब्रेन ऑफ बांबे किसे कहा जाता है?

(A) उमा शंकर दीक्षित को
(B) शीला दीक्षित को
(C) सुरेंद्र दीक्षित को
(D) हृदय नारायण दीक्षित को

ANS-A

Bihar Board Class 12th Objective Question
Bihar Board Class 12th Objective Question

2. जयप्रकाश नारायण ने आई एस सी की परीक्षा कहां से पास की?

(A) पटना कॉलेज
(B) पटना साइंस कॉलेज
(C) हिंदू विश्वविद्यालय
(D) बिहार विद्यापीठ

ANS-D

3. लेनिन की मृत्यु कब हुई थी?

(A) 1925 में
(B) 1932 में
(C) 1938 में
(D) 1924 में

ANS-D

4. जयप्रकाश जी मार्क्सवादी कब बने?

(A) 1928 में
(B) 1927 में
(C) 1938 में
(D) 1924 में

ANS-D

5. फणीश्वर नाथ रेणु की पुस्तक है?

(A) सत्यकाम
(B) कुरूक्षेत्र
(C) उस जनपद का कवि हूं
(D) मैला आंचल

ANS-D

6. 1974 में बिहार प्रदेश के मुख्यमंत्री कौन थे?

(A) कृष्णवल्लभ सहाय
(B) अब्दुल गफूर
(C) अनुग्रह नारायण सिंह
(D) महामाया प्रसाद

ANS-B

7. किसे लोकनायक के नाम से जाना जाता है?

(A) महात्मा गांधी को
(B) जयप्रकाश नारायण को
(C) महाकवि जायसी को
(D) बाल गंगाधर तिलक को

ANS-B

8. जयप्रकाश नारायण का जन्म कब हुआ था?

(A) 11 अक्टूबर 1902 को
(B) 8 अक्टूबर 1904 को
(C) 8 सितंबर 1903 को
(D) 18 अक्टूबर 1902 को

ANS-A

Inter Objective Question

9. जयप्रकाश नारायण की पत्नी का नाम था?

(A) लीलावती देवी
(B) अमरावती प्रभा
(C) प्रभावती देवी
(D) प्रभा सिन्हा

ANS-C

10. रींकसट्रक्शन ऑफ इंडियन पॉलिटि किसकी रचना है?

(A) जवाहरलाल नेहरू
(B) राम मनोहर लोहिया
(C) मदन मोहन मालवीय
(D) जयप्रकाश नारायण

ANS-D

11. प्रजा सोशलिस्ट पार्टी का गठन कब हुआ?

(A) 1952 में
(B) 1949 में
(C) 1947 में
(D) 1962 में

ANS-A

12. जयप्रकाश नारायण को भारत रत्न की उपाधि दी गई?

(A) 1990 में
(B) 1998 में
(C) 1978 में
(D) 1974 में

ANS-B

13. उसने कहा था कहानी है?

(A) युद्ध की कहानी
(B) दिव्य प्रेम की कहानी
(C) प्रेम पर बलिदान होने की कहानी
(D) इनमें से सभी

ANS-D

14. निम्न में से कौन सी रचना गुलेरी जी के नहीं है?

(A) मुख्यम जीवन
(B) बुद्धू का कांटा
(C) उसने कहा था
(D) हारे को हरिनाम

ANS-D

15. जयप्रकाश नारायण के बचपन का नाम था?

(A) ददन
(B) बबन
(C) बाऊल
(D) दीना

ANS-C

16. तुलसीदास के दीक्षा गुरु थे?

(A) अग्रदास
(B) नरहरीदास
(C) सूरदास
(D) महादास

ANS-B

17. तुलसीदास किस काल के कवि हैं?

(A) भक्तिकाल
(B) आदिकाल
(C) रीतिकाल
(D) आधुनिक काल

ANS-A

18. रघुवीर सहाय का जन्म स्थान है?

(A) आगरा
(B) मेरठ
(C) लखनऊ
(D) प्रयाग

ANS-C

19. मलिया की रचना नहीं है?

(A) ना आने वाला कल
(B) सदियों का संताप
(C) वलकम खुद
(D) इनमें से कोई नहीं

ANS-D

20. संपूर्ण क्रांति के रचनाकार हैं?

(A) जे कृष्णमूर्ति
(B) भगत सिंह
(C) जयप्रकाश नारायण
(D) इनमें से कोई नहीं

ANS-C

21. उसने कहा था किस प्रकार की कहानी है?

(A) चरित्र प्रधान
(B) कर्म प्रधान
(C) धर्म प्रधान
(D) वात्सल्य प्रधान

ANS-A

22. जन जन का चेहरा एक शीर्षक कविता के कवि हैं?

(A) ज्ञानेंद्रपति
(B) गजानन माधव मुक्तिबोध
(C) नामवर सिंह
(D) अशोक वाजपेई

ANS-B

23. गांव का घर शीर्षक कविता किस कविता संग्रह की है?

(A) मातृभूमि
(B) पुत्र वियोग
(C) संशयात्मा
(D) उषा

ANS-C

24. फौजी वहां लड़ने के लिए हैं वह भाग नहीं सकते जो फौज छोड़कर भागता है उसे गोली मार दी जाती है उपयुक्त उदाहरण किस पाठ से लिया गया है?

(A) सिपाही की मां
(B) उसने कहा था
(C) ओ सदानीरा
(D) प्रगीत और समाज

ANS-A

25. अशोक बाजपेई का जन्म कब हुआ था?

(A) 1940 ई में
(B) 1942 ई मे
(C) 1941 ई में
(D) 1944 ई में

ANS-C

26. विनोद कुमार शुल्क का निवास स्थान कहां था?

(A) उत्तर प्रदेश
(B) रायपुर, छत्तीसगढ़
(C) बिहार
(D) पंजाब

ANS-B

27. लोग भूल गए हैं किसकी रचना है?

(A) ज्ञानेंद्रपति
(B) भूषण
(C) सूरदास
(D) रघुवीर सहाय

ANS-D

28. अधिनायक शीर्षक कविता किस पुस्तक से ली गई है?

(A) लोग भूल गए हैं
(B) आत्महत्या के विरुद्ध
(C) हंसो हंसो जल्दी हंसो
(D) मुक्तिबोध रत्नवाली

ANS-B

29. शिवाजी के पुत्र का नाम था?

(A) शेरा जी
(B) वीरा जी
(C) साहू जी
(D) भानु जी

ANS-B

30. जयशंकर प्रसाद के नाट्य कृति है?

(A) ध्रुवस्वामीनी
(B) आषाढ़ का एक दिन
(C) लहरों के राजहंस
(D) कोणार्क

ANS-A

31. सुकून की तलाश किसकी रचना है?

(A) इकबाल की
(B) रामशेर बहादुर सिंह की
(C) गालिब की
(D) ज्ञानेंद्रपति की

ANS-B

32. हार जीत शीर्षक कविता में मशकवाला क्या कर रहा है?

(A) सड़क खींच रहा है
(B) गीत गा रहा है
(C) रोशनी कर रहा है
(D) पानी भर रहा है

ANS-A

33. सुभद्रा कुमारी चौहान के पिता का नाम क्या था?

(A) ठाकुर रामनाथ सिंह
(B) ठाकुर हरीनाथ सिंह
(C) ठाकुर राजनाथ सिंह
(D) ठाकुर जगमोहन सिंह

ANS-A

34. बालकृष्ण भट्ट के पिता का नाम क्या था?

(A) देनी प्रसाद भट्ट
(B) बेनी प्रसाद भट्ट
(C) टेनी प्रसाद भट्ट
(D) सैनी प्रसाद भट

ANS-B

35. दमयंती स्वयंबर किस लेखक की रचना है?

(A) चंद्रधर शर्मा गुलेरी
(B) मलयज
(C) बालकृष्ण भट्ट
(D) भगत सिंह

36. दलविहीन लोकतंत्र किसके मूल उद्देश्यों में है?

(A) साम्यवाद
(B) मार्क्सवाद तथा लेनिनबाद
(C) समाजवाद
(D) अधिनायकवाद

ANS-B

37. जयप्रकाश नारायण के बचपन का नाम क्या था?

(A) ददन
(B) बबन
(C) बाऊल
(D) दीना

ANS-C

38.किसने कहा था अभी ना जाने कितने मिलो इस देश की जनता को जाना है?

(A) महात्मा गांधी
(B) डॉ राजेंद्र प्रसाद
(C) जवाहरलाल नेहरू
(D) लालबहादुर शास्त्री

ANS-C

39. किस अस्पताल में दिनकर का निधन हुआ था?

(A) अपोलो अस्पताल
(B) श्री राम नर्सिंग होम
(C) पीएमसीएच पटना
(D) विलिंगडन नर्सिंग होम

ANS-D

40. जयप्रकाश नारायण को किस का दलाल कहा गया?

(A) रूस
(B) ब्रिटेन
(C) जापान
(D) अमेरिका

ANS-D

41. जयप्रकाश नारायण के स्वास्थ पर निगरानी रखने वाले डॉक्टर का नाम था?

(A) डॉ रहमान
(B) डॉ इरफान
(C) डॉ मकबूल
(D) डॉ एजाज

ANS-A

42.जयप्रकाश नारायण जी को किस का भाषण सुनकर अमेरिका जाने की प्रेरणा मिली?

(A) स्वामी रामतीर्थ
(B) स्वामी सत्यदेव
(C) स्वामी विवेकानंद
(D) स्वामी सहजानंद

ANS-B

43. फ्री प्रेस के मालिक कौन थे?

(A) आत्मानंद
(B) शिवानंद गोस्वामी
(C) सदानंद जी
(D) शारदानंद गुप्त

ANS-C

यहाँ भी पढ़ें:- Home Science Class 12th VVI Objective Question: बिहार बोर्ड कक्षा 12th गृह विज्ञान महत्त्वपूर्ण ऑब्जेक्टिव प्रश्न उत्तर।

Leave a Comment

यहाँ से जानें पूरी खबर