Bihar Board Class 12th Physics Objective Question 2024 ।।

Bihar Board Class 12th Physics Objective

1. निम्नलिखित में किस राशि का मात्रक वर्ल्ड मीटर होता है ?
(A) विद्युत फ्लक्स
(B) विद्युतीय विभव
(C) विद्युत धारिता
(D) विद्युत क्षेत्र
Ans.(D)

Bihar Board Class 12th Physics Objective
Bihar Board Class 12th Physics Objective

2. द्रव की एक बूंद को आवेशित करने पर उसके सिकुड़ने की प्रवृत्ति?
(A) बढ़ती है
(B) घटती है
(C) अपरिवर्तित रहती है
(D) इनमें से कोई नहीं
Ans.(B)

3. यदि कोई संधारित उपलब्ध हो तो उनके समूह से उच्चतम धारिता प्राप्त करने के लिए उन्हें जोड़ना चाहिए :
(A) श्रेणीक्रम में
(B) समांतर क्रम में
(C) मिश्रित क्रम में
(D) इनमें से कोई नहीं
Ans.(B)

4. आवेश वितरण से:
(A) उर्जा का हॉर्स होता
(B) ऊर्जा की वृद्धि होती है
(C) ऊर्जा का मान नियत रहता है
(D) इनमें से कोई नहीं
Ans.(A)

5. जब समांत पटिका वायु संधारित्र की पट्टीकौओ के बीच की दूरी बढ़ती जाती है तब इसकी धारिता :
(A) बढ़ती जाती है
(B) घटती है
(C) मे कोई परिवर्तन नहीं होता
(D) सुनय हो जाता है
Ans.(B)

6. संधारित्र के समांतर संयोजन में जो राशि प्रत्यक्ष धारित के समान रहती है वह है ?
(A) आवेश
(B) ऊर्जा
(C,) विभवांतर
(D) धारिता
Ans.(C)

7. विद्युत वाहक बल की इकाई है ?
(A) न्यूटन
(B) जूल
(C) बोल्ट
(D) न्यूटन प्रति एंपियर
Ans.(C)

8. वोल्टमीटर माता हाय ?
(A) प्रतिरोध
(B) विभवांतर
(C) धारा
(D) इनमें से कोई नहीं
Ans.(B)

9. आदर्श एमीटर का प्रतिरोध होता है ?
(A)शून्य
(B) बहुत कम
(C) बहुत अधिक
(D) अनंत
Ans.(A)

10. ऐमीटरका प्रतिरोध होता है ?
(A) कम
(B) बड़ा
(C) बहुत कम
(D) बहुत बड़ा
Ans.(C)

11. किसी चालक का विशिष्ट प्रतिरोध बढ़ता है ?
(A) तापमान बढ़ने से
(B) अनुप्रस्थ काट क्षेत्रफल बढ़ने से
(C) लंबाई घटने से
(D) अनुप्रस्थ काट क्षेत्रफल घटने से
Ans.(A)

12. धातु के बने किसी घनाभ की चौड़ाई और ऊंचाई बराबर है तथा लंबाई चौड़ाई की दुगनी है समानांतर सत्ताहो के बीच महत्व और लघुत्तम प्रतिरोधों का अनुपात होगा:
(A) 8
(B) 4
(C) 2
(D) इनमें से कोई नहीं
Ans.(A)

13. किसी बंद है परिपथ के किसी लुक के विभिन्न बिंदुओं के बीच के विभवांतर ओ काव्य योग प्रतिरोधों और खेलों को शामिल करते हुए:
(A).शून्य अधिक होता है
(B) शून्य से कम होता है
(C) सुनने होता है
(D) अचर होता है
Ans.(A)

14. 10 एंपियर की धारा एक तार से 10 सेकंड तक प्रवाहित होती है यदि तार का विमानतल 15v मई को तो किया गया कार्य होगा :
(A)1500 J
(B)75 J
(C)150 w
(D)750 J
Ans.(A)

15. विद्युत फ्लक्स का S.I. मात्रक है ?
(A) ओम मीटर
(B) एंपीयर मीटर
(C) बोल्ट मीटर
(D) (बोल्ट मीटर)-1
Ans.(C)

16. पानी का परावैद्युत स्थिरांक होता है ?
(A) 80
(B) 60
(C) 1
(D) 42.5
Ans.(A)

17. धातु के बने गोले A धन आवेश दिया गया तथा गोले A बराबर द्रव्यमान के दूसरे धातु के गोले B का उतने ही परीमान का ट्रेन आवेश दिया गया जितना धन आवेश गोले A को दिया गया था ?

(A) गोले A और B का द्रव्यमान अब भी बराबर ही रहेगा !
(B) गोले A का द्रव्यमान बढ़ जाएगा
(C) गोले B का द्रव्यमान घट जाएगा
(D) गोले B का निर्माण बढ़ जाएगा
Ans.(D)

18. कुलम बल है

(B) विद्युत बल
(C)A और B दोनों
(D) इनमें कोई नहीं
Ans.(C)

19. स्थित विद्युत क्षेत्र होता है ?
(A) सरक्षी
(B) असरक्षी
(C) कहीं सरक्षी कहीं असरक्षी
(D) इनमें से कोई नहीं
Ans.(A)

20. एक एकांकी चालक के लिए निम्न में से कौन अनुपात अचर होता है ?
(A) कुल आवेश /विभाग
(B) दिया गया आवेश/ विभांतर
(C) कूल आवेश /विभवांतर
(D) इनमें से कोई नहीं
Ans.(A)

21. एक आवेशित चालक की सतह के किसी बिंदु पर विद्युत क्षेत्र की तीव्रता?
(A) शून्य होती है
(B) सत्ता के लंमबवत होती है
((C) सत्ता स्पासी होती है
(D) सतह पर 45°
Ans.(B)

22. यदि किसी खोखले गोलीय चालक के घर आवेशित किया जाए तो उसके भीतर का विभव:
(A) सुनने होगा
(B) धनात्मक और समरूप होगा
(C) धनात्मक और समरूप होगा
(D) त्रिनातम और समरूप होगा
Ans.(B)

23. साबुन के एक बुलबुले को जब आवेशित किया जाता है तो उसकी त्रिज्या:
(A) बढ़ती है
(B) घटती है
(C) अपरिवर्तित रहती है
(D) शून्य हो जाता है
Ans.(A)

24. एक स्थित आवेश उत्पन्न करता है ?
(A) केवल विद्युत क्षेत्र
(B) केवल चुंबकीय क्षेत्र
(C) विद्युत क्षेत्र तथा चुंबकीय क्षेत्र दोनों
(D) कोई क्षेत्र उत्पन्न नहीं करता
Ans.(A)

25. किसी चालक पदार्थ के गोले को आवेश देने पर वह वितरित होता है ?
(A) सतह पर
(B) सतह के अलावा अंदर भी
(C) केवल भीतर
(D) इनमें से कोई नहीं
Ans.(D)

यहाँ भी पढ़ें:- Bihar Board Class 10th SCIENCE VVI SUBJECTIVE 2024 ।।

Bihar Board Matric Chemistry Subjective Question Answer 2024।।

Leave a Comment

यहाँ से जानें पूरी खबर